तीन एएलएच एमके-III भारतीय नौसेना बेड़े में शामिल

Coast Guard adds teeth to its aviation arm by inducting ALH Mk-III

प्रश्न-12 जून‚ 2021 को तीन स्वदेश निर्मित उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर एएलएच एमके-III को भारतीय नौसेना ने अपने बेड़े में शामिल किया। इन हेलीकॉप्टरों एएलएच का निर्माण किसके द्वारा किया गया है।
(a) भारत डायनामिक्स लिमिटेड
(b) हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड‚ बेंगलुरू
(c) लार्सन एंड टुब्रो
(d) डीआरडीओ
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 जून‚ 2021 को तीन स्वदेशी निर्मित उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर एएलएच एमके-III (ALH MK-III) को भारतीय नौसेना ने अपने बेड़े में शामिल किया।
  • इनका उपयोग समुद्र में निगरानी और तटीय सुरक्षा के लिए किया जाएगा।
  • इन हेलीकॉप्टरों का निर्माण हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) बेंगलुरू ने किया है।
  • ये हेलीकॉप्टर आधुनिक निगरानी रडार और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल उपकरणों से सुसज्जित हैं‚ जिनके माध्यम से समुद्रीय सीमा में टोही गतिविधियों के साथ-साथ लंबी दूरी की तलाशी और बचाव अभियान कुशलतापूर्वक संचालित किए जा सकेंगे।
  • विशेष संचालन क्षमताओं के अलावा एएलएच एमके-III को कांस्टेबुलरी मिशनों को पूरा करने हेतु एक भारी मशीन गन से सुसज्जित किया गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1726510
https://www.pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1728147
https://thedailyguardian.com/indian-coast-guard-adds-teeth-to-its-aviation-arm/