तिरूवनंतपुरम

tiruananantpuram

प्रश्न-17 मई, 2015 को बॉयोटेक इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) मुंबई
(b) लखनऊ
(c) अहमदाबाद
(d) तिरूवनंतपुरम
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 17, मई 2015 को तिरूवनंतपुरम (केरल) में बॉयोटेक इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन किया।
  • यह इनोवेशन सेंटर 50,000 वर्ग फीट में 100 करोड़ रुपये की लागत से बना है।
  • यह इनोवेशन सेंटर ‘राजीव गांधी बायोटेक्नोलॉजी सेंटर’का प्रथम चरण था।
  • ‘बॉयोटेक इनोवेशन सेंटर’के द्वितीय चरण में 20 एकड़ पर इसका निर्माण होगा, इसमें शोध प्रयोगशाला आणविक और कोशकीय चिकित्सा विज्ञान का उन्नत केंद्र एवं 75 बेड वाला अस्पताल होगा।
  • डॉ हर्षवर्धन के अनुसार भारत में जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र का विकास तीस प्रतिशत की दर से हो रहा है और 2025 तक इस क्षेत्र में भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा देश बन जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=121812
http://www.business-standard.com/content/b2b-pharma/bio-innovation-centre-opened-at-tiruvananthapuram-115051900789_1.html