तपन मिश्रा इसरो के अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र के निदेशक के रूप में नियुक्त हुए

प्रश्न- इसरो का अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (ISRO’s Space Application Centre) निम्न में कहां स्थित है?
(a) अहमदाबाद
(b) बेंगलुरू
(c) कानपुर
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 20 फरवरी, 2015 को वैज्ञानिक तपन मिश्रा (Tapan Misra) को इसरो के अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (Space Application Centre), अहमदाबाद के निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया।
  • इस पद के लिए वे ए.एस. किरण कुमार का स्थान ग्रहण करेंगे जिन्हें जनवरी, 2015 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।
  • तपन मिश्रा का जन्म वर्ष 1961 में रायगढ़, उड़ीसा में हुआ।
  • इन्होंने वर्ष 1984 में जाधवपुर विश्वविद्यालय, कलकत्ता से इलेक्ट्रानिक्स एवं दूरसंचार अभियांत्रिकी में स्नातक की उपाधि अर्जित की तथा अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (SAC), में डिजिटल हार्डवेयर इंजीनियर के तौर पर कार्य करना प्रारंभ किया।
  • वर्ष 2005-2006 में डीएमएसआर (SAR for Disaster Management) नामक एक विशेष हवाई रडार प्रणाली (Airborne Radar System) को विकसित करने वाली टीम का नेतृत्व किया।
  • इन्होंने ओशनसैट-2 के प्रकीर्णनमापी अंतरिक्ष उपकरण के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई, जिसे वर्ष 2009 में प्रमोचित किया गया और यह विश्वस्तर पर मौसम विज्ञान समुदाय को अमूल्य पवन सदिश डेटा उपलब्ध करा रहा है।
  • इन्हें एसएआर प्रौद्योगिकी के विकास में योगदान हेतु वर्ष 2004 में हरिओम आश्रम प्रेरित विक्रम साराभाई अनुसंधान पुरस्कार एवं वर्ष 2008 में इसरो योग्यता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • वर्ष 2007 में इन्हें भारतीय राष्ट्रीय अभियांत्रिकी अकादमी का अध्येता चुना गया तथा वर्ष 2008 में अंतर्राष्ट्रीय खगोलविज्ञान अकादमी में संबद्ध सदस्य चुना गया।
  • इनके नाम पर 2 अनुदानित पेटेंट, 6 लंबित पेटेंट, 5 कॉपीराइट एवं 25 से अधिक आलेख हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.isro.gov.in/update/20-feb-2015/tapan-misra-takes-over-director-of-space-applications-centre-ahmedabad
http://www.sac.gov.in/SACSITE/director_tapanmishra_h.pdf