डॉ. सुबीर वी. गोकर्ण

subir v gokarn
प्रश्न-30 जुलाई, 2019 को डॉ. सुबीर वी. गोकर्ण का निधन हो गया। वह थे-
(a) आईएमएफ में भारत के कार्यकारी निदेशक
(b) डब्ल्यूटीओ में कार्यकारी निदेशक
(c) यूनेस्को में निदेशक
(d) पूर्व आरबीआई गवर्नर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 30 जुलाई, 2019 को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत के कार्यकारी निदेशक एवं आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर डॉ. सुबीर वी. गोकर्ण का यूएसए में निधन हो गया।
  • उन्होंने दिसंबर, 2015 में आईएमएफ कार्यकारी परिषद में कार्यकारी निदेशक (भारत) का कार्यभार संभाला था, जो अक्टूबर, 2019 में समाप्त होने वाला था।
  • वह वर्ष, 2009 से 2012 तक भारतीय रिजर्व बैंक में डिप्टी गवर्नर रहे।
  • आईएमएफ में नियुक्ति से पूर्व वह नई दिल्ली में ब्रुकिंग्स इंडिया के निदेशक (शोध) थे।
  • इसके अलावा, उन्होंने स्टैंडर्ड एंड क्रिसिल पुअर, ‘नेशनल काउंसिल ऑफ अप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) और इंदिरा गांधी शोध विकास संस्थान में भी कार्य किया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=192395