डॉ. लालजी सिंह

lalji singh

प्रश्न-हाल ही में डॉ. लालजी सिंह का निधन हो गया। वह थे-
(a) पर्यावरणविद्
(b) वैज्ञानिक
(c) इतिहासकार
(d) राजनेता
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 दिसंबर, 2017 को प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं बीएचयू के पूर्व कुलपति डॉ. लालजी सिंह का निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे।
  • वे ‘भारतीय डीएनए फिंगर प्रिंटिंग’ के जनक थे।
  • वह सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलीक्यूलर बायोलॉजी (CCMD), हैदराबाद के निदेशक के रूप में कार्य कर चुके हैं।
  • उन्होंने भारत में अपराध जांच को नई दिशा देने के लिए ‘डीएनए फिंगर प्रिंट टेक्नीक’ को खोजा था।
  • उन्हें केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2004 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/sci-tech/science/lalji-singh-father-of-dna-fingerprinting-in-india-passes-away/article21389954.ece
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=833