डॉ. अम्बेडकर महापरिनिर्वाण दिवस

प्रश्न-डॉ. अम्बेडकर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता हैः-
(a) 6 दिसंबर को
(b) 8 दिसंबर को
(c) 12 दिसंबर को
(d) 6 नवंबर को
उत्तर-(a)

संबंधित तथ्य

  • 6 दिसंबर, 2014 को डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 58वां ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ मनाया गया। इस दिन, अर्थात 6 दिसंबर, 1956 को डॉ. अम्बेडकर का देहान्त हो गया था।
  • डॉ.अम्बेडकर ने अपने जीवनकाल में दलितों और शोषितों के उत्थान के लिए आवाज बुलन्द की और इस वर्ग को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए विशेष वकालत की।
  • डॉ. अम्बेडकर को‘भारतीय संविधान का जनक’भी कहा जाता है।
  • इस अवसर पर संसद भवन में डॉ. अम्बेडकर के चित्र के समक्ष अपनी श्रद्धांजलि में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा डॉ.अम्बेडकर समय से आगे चलने वाले व्यक्ति थे और उन्होंने समाज के उत्थान के लिए शिक्षा को विशेष महत्व दिया।
  • वर्ष 1990 में डॉ. अम्बेडकर को मृत्योपरान्त ‘भारत रत्न’ सम्मान प्रदान किया गया था जो कि भारत का सर्वोच्च सम्मान है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx
http://snn.co.in/india/2823-tributes-paid-to-dr-babasaheb-ambedkar-on-58th-death-anniversary.html
http://www.thehindu.com/news/cities/mumbai/tributes-paid-to-dr-b-r-ambedkar-on-death-anniversary/article6667757.ece