डैन डेविड प्राइज-2017

dan david prize 2017

प्रश्न-निम्नलिखित में से किस भारतीय को डैन डेविड प्राइज 2017 प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है?
(a) अमिताव घोष
(b) जुबिन मेहता
(c) श्रीनिवास कुलकर्णी
(d) सीएनआर राव
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 मई, 2017 को इस्राइल स्थित संस्था डैन डेविड फाउंडेशन द्वारा तेलअविव में डैन डेविड प्राइज 2017 प्रदान किए गये।
  • डैन डेविड प्राइज उन नवाचारी एवं अंतःविषयी अनुसंधानों को पुरस्कृत करता है जो पारंपरिक सीमाओं एवं मानदंडों को तोड़ने हैं।
  • डैन डेविड प्राइज प्रतिवर्ष समय आयामों भूत, वर्तमान और भविष्य (Past, Present and Future) के अंतर्गत प्रदान किए जाते हैं।
  • ‘भूतकाल’ (Past) में उन क्षेत्रों को संदर्भित किया जाता है जो पूर्व समय के ज्ञान का विस्तार करते हैं,जैसे-इतिहास, पुरातत्व विज्ञान, जीवाश्म विज्ञान आदि।
  • ‘वर्तमान’ (Present) में उन उपलब्धियों को मान्यता दी जाती है जो आज के समाज को आकार देने के साथ ही, समाज को समृद्ध बनाते हैं, जैसे-कला, राजनीति, आर्थिक, मीडिया आदि।
  • ‘भविष्य’ (Future) के अंतर्गत उन सफलताओं को शामिल किया जाता है, जो विश्व के लिए बेहतर भविष्य का आश्वासन देते हैं जैसे-प्राकृतिक विज्ञान के विषय।
  • वर्ष 2017 के लिए विभिन्न वर्गों के पुरस्कार विजेता इस प्रकार हैं-
  • भूतकाल; पुरातत्व विज्ञान एवं प्राकृतिक विज्ञान
    1.प्रो. स्वान्ते पॉबो,
    2. प्रो. डेविड रीच
  • वर्तमान; साहित्य
    1. जमैका किंकैड
    2. ए.बी. येहुशुआ
  • भविष्य; खगोल विज्ञान
    1. प्रो. नील गहरेल्स
    2. प्रो. श्रीनिवास कुलकर्णी
    3. प्रो. एन्ड्रजेज उदाल्स्की
  • महाराष्ट्र में जन्मे श्रीनिवास कुलकर्णी वर्तमान में कैलीफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (यूएसए) में खगोल-भौतिकी एवं ग्रह विज्ञान के प्रोफेसर हैं।
  • प्रो. कुलकर्णी की उल्लेखनीय उपलब्धियों में मेजबान आकाशगंगाओं की पहचान, सुपरनोवा विस्फोट से सहबद्ध गामा किरणें, सुपरनोवा विस्फोट की पूर्ण विविधिता का विस्तृत अध्ययन आदि शामिल है।
  • डैन डेविड प्राइज की शुरूआत वर्ष 2002 में की गई थी।
  • इससे पूर्व तीन अन्य भारतीयों सीएनआर राव (2005), जुबिन मेहता (2007) और अमिताव घोष (2010) को यह पुरस्कार मिल चुका है।

संबंधित लिंक
http://www.dandavidprize.org/laureates/2017
http://www.dandavidprize.org/laureates/2017/228-future-%E2%80%93-astronomy/894-prof-shrinivas-kulkarni
http://www.thehindu.com/news/international/indian-scientist-shrinivas-kulkarni-wins-dan-david-prize/article18479235.ece