डिस्ट्रेस अलर्ट ट्रांसमीटर

प्रश्न – डिस्ट्रेस अलर्ट ट्रांसमीटर से संबंधित निम्नवत कथनों पर विचार कीजिए।
1. यह समुद्र में मछुआरों को मछली पकड़ने वाली नौकाओं
से इमरजेंसी संदेश भेजने हेतु विकसित किया गया है।
2. दूसरी पीढ़ी के डिस्ट्रेस अलर्ट ट्रांसमीटर को इसरो ने
विकसित किया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) और (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • यह दूसरी पीढ़ी का डिस्ट्रेस अलर्ट ट्रांसमीटर (डीएटी) है।
  • उल्लेखनीय है कि डीएटी का पहला संस्करण वर्ष 2010 से परिचालन में है।
  • वर्तमान में 20,000 से अधिक ट्रांसमीटर उपयोग किए जा रहें हैं।

लेखक – सुरेंद्र वर्मा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.isro.gov.in/Second_Generation_DistressAlertTransmitter.html