डिशांग आईटीटीएफ महिला विश्व कप, 2020

प्रश्न-10 नवंबर, 2020 को संपन्न टेबल टेनिस प्रतियोगिता डिशांग आईटीटीएफ महिला विश्व कप, 2020 का खिताब किसने जीता?
(a) सुन यिंग्शा
(b) चेन मेंग
(c) मीमा इटो
(d) हान यिंग
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8-10 नवंबर, 2020 के मध्य डिशांग आईटीटीएफ महिला विश्व कप (Dishang ITTF Women’s World Cup), 2020 वहाई, (Weihai) चीन में संपन्न हुई।
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • विजेता-चेन मेंग (चीन)
  • उपविजेता-सुन यिंग्शा (चीन)
  • जापान की मीमा इटो ने जर्मनी की हान यिंग को हराकर कांस्य पदक हासिल किया।
  • कोविड-19 के कारण 8 महीने बाद हुई यह पहली अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता है।
  • इस प्रतियोगिता में 15 देशों की कुल 21 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
  • कोविड-19 के बाद यह चीन में आयोजित पहला ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमें विदेशी खिलाड़ियों ने भी भाग लिया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.ittf.com/2020/11/10/dishang-2020-ittf-womens-world-cup-final-day/