डिजिटल हस्ताक्षरित भूमि रिकॉर्ड रसीदें प्रदान करने वाला पहला राज्य

प्रश्न-डिजिटल हस्ताक्षरित भूमि रिकॉर्ड रसीद जिसे 7/12 रसीद भी कहा जाता है, प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य कौन है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 मई, 2018 को महाराष्ट्र डिजिटल हस्ताक्षरित भूमि रिकॉर्ड रसीद जिसे 7/12 रसीद भी कहा जाता है, प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य बना।
  • मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस यह रसीद प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बने।
  • 7/12 रसीद एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिससे भूमि के स्वामित्व का पता चलता है।
  • ऋण हेतु आवेदन करते समय किसानों को इसे प्रदान करना आवश्यक है।
  • सरकार द्वारा फसल सर्वेक्षण के दौरान और विभिन्न सुविधाओं का विस्तारण करने के लिए भी इस रसीद का उपयोग किया जाता है।
  • डिजिटल प्रमाणीकरण के साथ, किसानों को अब राजस्व कार्यालयों या महा ई-सेवा केंद्रों का दौरा नहीं करना पड़ेगा।
  • अब उन्हें बैंक या सरकारी विभाग को गेट (समूह) संख्या या सर्वेक्षण संख्या उद्धत करने की आवश्यकता होगी, जिसके माध्यम से संबंधित एजेंसी 7/12 रसीद ऑनलाइन सुनिश्चित कर सकती है।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/maha-launches-online-service-for-authenticated-7-12-receipts-118050100621_1.html
http://www.freepressjournal.in/mumbai/maharashtra-government-launches-online-service-for-authenticated-712-land-record-receipts/1268786
https://www.makaan.com/iq/latest-real-estate-news/maharashtra-to-issue-digitally-signed-712-extract