डिजिटल हरियाणा के तहत 37 विभागों की 485 योजनाओं का शुभारंभ

Manohar Lal Khattar launches 485 schemes and services under Digital Haryana

प्रश्न-25 दिसंबर, 2018 को हरियाणा के मुख्यमंत्री ने डिजिटल हरियाणा के तहत 37 विभागों की 485 योजनाओं का कहां पर शुभारंभ किया?
(a) चरखी दादरी
(b) पानीपत
(c) करनाल
(d) गुरूग्राम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 दिसंबर, 2018 को करनाल, हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री, हरियाणा ने ‘डिजिटल हरियाणा’ के तहत 37 विभागों की 485 योजनाओं का शुभारंभ किया।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 22 ‘अंत्योदय सरल केंद्रों’ का उद्घाटन किया।
  • इन केंद्रों का उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के 94वीं जयंती के अवसर पर राज्य में सुशासन कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।
  • हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है, जहां ग्रामीण क्षेत्रों में 4000 अटल सेवा केंद्र, जिला मुख्यालय पर 22 उपमंडल स्तर पर 51 तथा तहसील स्तर पर 20 अंत्योदय सरल केंद्रों के माध्यम से इतने बड़े स्तर पर ऑनलाइन सेवाएं एक साथ प्रारंभ की गईं।
  • उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने 25 दिसंबर, 2018 को सुशासन दिवस के अवसर पर ऑनलाइन ई-रजिस्ट्री सेवाएं आरंभ की थीं।
  • मुख्यमंत्री खट्टर ने अंत्योदय सेवा हेल्प लाइन टोल फ्री नंबर का भी उद्घाटन किया।

लेखक-रमेश चंद

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://timesofindia.indiatimes.com/city/chandigarh/manohar-lal-khattar-launches-485-schemes-of-37-depts-under-digital-haryana-initiative/articleshow/67245486.cms