डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने हेतु उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट

Committee on Digital Payments headed by Shri. Ratan P Wata submits its Final Report

प्रश्न-9 दिसंबर, 2016 को डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने हेतु किसकी अध्यक्षता में गठित उच्चस्तरीय समिति ने अपनी अंतिम रिपोर्ट वित्त मंत्रालय को सौंपी?
(a) डॉ. उर्जित पटेल
(b) कौशिक बसु
(c) अरविंद सुब्रमण्यम
(d) रतन पी. वटल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 9 दिसंबर, 2016 को डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने हेतु सुझाव देने के लिए नीति आयोग के प्रधान सलाहकार एवं पूर्व वित्त सचिव (भारत सरकार) रतन पी. वटल की अध्यक्षता में गठित उच्चस्तरीय समिति ने अपनी अंतिम रिपोर्ट केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को सौंपी।
  • इससे पूर्व 21 नवंबर, 2016 को समिति ने मंत्रालय को अंतरिम रिपोर्ट सौंपी थी।
  • समिति ने अपनी रिपोर्ट में आर्थिक एवं सामाजिक रूप से बहिष्कृत समूहों को बाजार में उभरती प्रौद्योगिकियों में सम्मिलित करने की सिफारिश की है।
  • इसके साथ ही डिजिटल लेन-देन की सुरक्षा पर भी बल देने की सिफारिश की है।
  • डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित करने हेतु नवाचारों, प्रौद्योगिकियों तथा समूहों को पुरस्कृत करने की सिफारिश की है।
  • ज्ञातव्य है कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 23 अगस्त, 2016 को इस 11 सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति का गठन किया था।
  • इस उच्चस्तरीय समिति के सदस्यों में आरबीआई के पूर्व उप-गवर्नर एच.आर. खान, अध्यक्ष, भारतीय, बैंक संघ (IBA), अध्यक्ष नॉस्काम तथा केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अध्यक्ष शामिल थे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=155245