डब्ल्यूटीओ में भारत के नए राजदूत

Brajendra Navnit is India's new ambassador to WTO

प्रश्न- 4 जून 2020 को केंद्र सरकार ने किसे विश्व व्यापार संगठन में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया?
(a) जेएस दीपक
(b) ब्रजेंद्र नवनीत
(c) रुचि घनश्याम
(d) राजेश भूषण
उत्तर- (b)
संबंधित तथ्य

  • 4 जून 2020 को केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ब्रजेंद्र नवनीत को जेनेवा स्थित विश्व व्यापार संगठन में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया।
  • उनका कार्यकाल 3 वर्षों का होगा।
  • इससे पूर्व वह प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत थे।
  • इस पद पर वह जेएस दीपक का स्थान लेंगे।

लेखक –विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.livemint.com/news/india/brajendra-navnit-is-india-s-new-ambassador-to-wto-11591275265509.html