डंपा बाघ अभयारण्य

Dampa Tiger Reserve
प्रश्न-हाल ही में डंपा बाघ अभयारण्य को क्लाउडेड लेपर्ड के अध्ययन स्थल के रूप में चुना गया है, यह स्थित है?
(a) मेघालय
(b) मिजोरम
(c) मणिपुर
(d) नगालैंड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • अगस्त, 2019 में भारत के मिजोरम में स्थित डंपा बाघ अभयारण्य (Dampa Tiger Reserve) को क्लाउडेड लेपर्ड के अध्ययन स्थल के रूप में चुना गया है।
  • इनकी त्वचा पर आकाश के बादल की तरह पैटर्न/आकार बने होने के कारण इसका नाम क्लाउडेड लेपर्ड रखा गया है।
  • यह मेघालय का राजकीय पशु है तथा इसे IUCN (International Union for Conservation of Nature) की रेड लिस्ट में सुभेद्य (Vulnerable) के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
  • क्लाउडेड तेंदुआ घास के मैदान, झाड़ियों, उपोष्ण कटिबंधीय और घने जंगलों में रहना पसंद करते है।
  • इसके साथ ही यह हिमालय की 7000 फिट ऊंचाई तक जो चीन से दक्षिण-पूर्व एशिया तक विस्तृत है, में पाए जाते है।
  • भारत में यह पूर्वोत्तर के सातों राज्यों के अलावा उत्तरी-पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम में पाया जाता है।
  • गौरतलब है कि डंपा टाइगर रिजर्व को प्रोजेक्ट टाइगर के तहत एक बाघ आरिक्षत क्षेत्र का दर्जा प्राप्त हुआ है।
  • ध्यातव्य है कि विगत माह में संपन्न अखिल भारतीय बाघ अनुमान अभ्यास में यहां बाघों की संख्या शून्य बताए जाने के कारण काफी चर्चा में रहा।
  • डंपा टाइगर रिजर्व की स्थापना वर्ष 1985 में हुआ था, यह लुशाई पहाड़ियों में लगभग 500 किमी. क्षेत्र को कवर करता है।
  • इसे वर्ष 1994 में एक बाघ आरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://forest.mizoram.gov.in/page/dampa-tiger-reserve

https://www.thehindu.com/sci-tech/energy-and-environment/understanding-clouded-leopards-and-their-habitats/article29245150.ece