ट्रेड एंड डेवलपमेंट रिपोर्ट, 2018

प्रश्न-हाल ही में UNCTAD ने वर्ष 2015 में भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत अनुमानित की है?
(a) 7 प्रतिशत
(b) 6.5 प्रतिशत
(c) 6.0 प्रतिशत
(d) 7.5 प्रतिशत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 सितंबर, 2018 में व्यापार एवं विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCTAD) ने वर्ष 2018 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 7 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान व्यक्त किया।
  • जबकि 2017 में इसके 6.2 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया गया था।
  • यह अनुमान उसने अपने ‘ट्रेड एवं डेवलपमेंट रिपोर्ट, 2018’ में व्यक्त किया।




  • रिपोर्ट के अनुसार, सेवाओं में विस्तार और निर्यात हेतु उच्च मांग के कारण उत्पादन में मामूली सुधार हुआ है।
  • अप्रैल-जून तिमाही में भारत की GPD वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत रही।
  • यह विनिर्माण में दो अंकों की वृद्धि दर और कृषि क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से संभव हुआ।
  • अंकटाड ने अपनी रिपोर्ट में चीन की 2018 में वृद्धि दर को पूर्ववत (6.7%) ही रखा है।




  • अंकटाड की स्थापना 30 दिसंबर, 1964 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पारित प्रस्ताव के अंतर्गत महासभा के स्थाई अंग के रूप में हुई थी।
  • इस संगठन की स्थापना के पीछे प्रमुख कारण थे-विकसित और विकासशील देशों के मध्य बढ़ते हुए ‘व्यापार अंतराल, गैट के विरुद्ध विकासशील देशों में व्याप्त असंतोष, अंतरराष्ट्रीय व्यापार एवं सहायता तथा अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए एक नए संगठन की आवश्यकता।

[पंकज पांडेय ]

संबंधित लिंक
https://unctad.org/en/PublicationsLibrary/tdr2018_en.pdf
https://unctad.org/en/PublicationsLibrary/tdr2018overview_en.pdf