ट्रूनेट टेस्ट

प्रश्न – सितंबर‚ 2023 में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने किस राज्य में निपाह के संक्रमण का पता लगाने हेतु ट्रूनेट टेस्ट के उपयोग हेतु मंजूरी प्रदान की है?
(a) केरल
(b) तेलंगाना
(c) तमिलनाडु
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • निपाह एक जूनोटिक वायरस है।
  • यह जानवरों से इंसानों में संचारित होता है।
  • निपाह वायरस इंसेफेलाइटिस के लिए उत्तरदायी जीव पैरामाइक्सोविरेडे श्रेणी अथवा हेनिपावायरस जीन्स/वंश का एक आरएनए अथवा राइबोन्यूक्लिक एसिड वायरस है तथा हैड्रा वायरस से निकटता से संबंधित है।
  • यह वर्ष 2021 के बाद भारत में निपाह वायरस का पहला प्रकोप है।
  • वर्ष 2021 में कोविड-19 महामारी के दौरान केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस का एक मामला सामने आया था।
  • निपाह पहली बार वर्ष 1998 और 1999 में मलेशिया तथा सिंगापुर में पाया गया था।

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/sci-tech/health/state-gets-icmr-nod-to-conduct-truenat-test-to-detect-nipah-cases/article67327222.ece

https://timesofindia.indiatimes.com/city/kozhikode/nipah-icmr-gives-nod-to-kerala-to-do-truenat-tests/articleshow/103828929.cms?from=mdr