टोरे पैन पैसिफिक ओपन, 2018

Toray Pan Pacific Open 2018

प्रश्न-हाल ही में संपन्न महिला टेनिस प्रतियोगिता टोरे पैन पैसिफिक ओपन, 2018 के महिला एकल वर्ग का खिताब किसने जीता?
(a) कैरोलीन प्लिस्कोवा
(b) नाओमी ओसाका
(c) कैरोलाइन वोजनियास्की
(d) अंद्रेजा क्लेपाक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • डब्ल्यूटीए (WTA) टूर सत्र, 2018 की महिला टेनिस प्रतियोगिता टोरे पैन पैसिफिक ओपन (35वां संस्करण) टोक्यो, जापान में संपन्न। (17-23 सितंबर, 2018)
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • महिला एकल
  • विजेता-कैरोलिना प्लीस्कोवा (चेक गणराज्य)
  • उपविजेता-नाओमी ओसाका (जापान)
  • महिला युगल
  • विजेता-मियू कातो और मकोटो निनोमिया (दोनों जापान)
  • उपविजेता-आंद्रिया सेस्टिनी हलावाकोवा और बारबोरा स्ट्राइकोवा (दोनों चेक गणराज्य)
  • अपने कॅरियर में कैरोलिना प्लिस्कोवा द्वारा विजित यह 11वां खिताब है।

संबंधित लिंक
http://www.wtatennis.com/players/player/313974/title/karolina-pliskova-0%20#overview
https://www.sportskeeda.com/go/pan-pacific-open