टॉम ऑल्टर

Tom Alter, Padma Shri actor and writer, dies aged 67

प्रश्न-हाल ही में टॉम ऑल्टर का निधन हो गया। वह थे-
(a) अभिनेता
(b) पर्यावरणविद्
(c) वैज्ञानिक
(d) चित्रकार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 सितंबर, 2017 को प्रसिद्ध रंगमंच कलाकार एवं अभिनेता टॉम आल्टर का निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे।
  • उन्होंने वर्ष 1976 में फिल्म ‘चरस’ के साथ अपने फिल्मी कॅरियर की शुरूआत की थी।
  • इसके अलावा, उन्होंने ‘शतरंज के खिलाड़ी’ ‘हम किसी से कम नहीं’,‘क्रांति’, ‘कर्मा’,‘परिंदा’ जैसी कई फिल्मों में भी शानदान अभिनय किया था।
  • हिंदी सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए उन्हें वर्ष 2008 में केंद्र सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • फिल्मों में अभिनय के अलावा उन्होंने खेल पत्रकार के रूप में भी अपनी पहचान बनाई थी।
  • सचिन तेंदुलकर का सबसे पहला वीडियो इंटरव्यू टॉम अल्टर ने ही किया था।
  • ‘द लांगेस्ट रेस’, ‘री-रन एट रिएल्टो’ और ‘द बेस्ट इन द वर्ल्ड’ आदि उनकी लिखी प्रमुख पुस्तकें हैं।

संबंधित लिंक
https://en.wikipedia.org/wiki/Tom_Alter
http://www.hindustantimes.com/bollywood/actor-tom-alter-a-padma-shri-awardee-dies-of-cancer-at-67/story-1XEDQCl159J2FRMt5hzQQI.html