टैक्स कटौती के अहम प्रस्ताव अमेरिकी सीनेट में पारित

U.S. Senate passes Donald Trump’s tax reform bill

प्रश्न-हाल ही में टैक्स में कटौती से संबंधित एक अहम प्रस्ताव अमेरिकी सीनेट में पारित किया गया। सीनेट में यह बिल कितने मतों से पारित हुआ?
(a) 49
(b) 51
(c) 52
(d) 54
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 दिसंबर, 2017 टैक्स में कटौती से संबंधित अहम प्रस्ताव अमेरिकी सीनेट में पारित किया गया।
  • सीनेट में यह बिल (Bill) 49 के मुकाबले 51 वोटों से पारित हुआ।
  • इस प्रस्ताव के अंतर्गत कॉर्पोरेट टैक्स दर को 35 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 1980 के बाद से इस टैक्स में परिवर्तन हेतु पहली बार प्रस्ताव लाया गया है।
  • नई टैक्स दरों को लागू करने हेतु इसको सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव से पारित प्रस्तावों को संलग्न कर एक विधेयक बनाना होगा।
  • इसके बाद इसे दोबारा दोनों सदनों से पारित कराना होगा तब जाकर यह कानून बन सकेगा।

संबंधित लिंक
http://www.bbc.com/news/world-us-canada-42421821
http://www.thehindu.com/news/international/us-senate-passes-donald-trumps-tax-reform-bill/article22023339.ece