टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन का विश्व रिकॉर्ड

प्रश्न – 14 अक्टूबर‚ 2023 को किस देश की महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड (पुरुष/महिला) बनाया है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) अर्जेंटीना
(c) बहरीन
(d) मंगोलिया
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • इस मैच में चिली की टीम ने केवल 63 रन बनाए।
  • इस मैच में अर्जेंटीना की महिला टीम ने चिली को रिकॉर्ड 364 रन से हराया।
  • इस मैच में लूसिया टेलर ने 169 रन बनाकर अंतरराष्ट्रीय महिला टी-20 में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया।
  • इससे पूर्व सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बहरीन की दीपिका रसांगिका के नाम था‚ जिन्होंने वर्ष 2022 में सऊदी अरब के खिलाफ 161 रन बनाए थे।
  • यह पहली बार है जब महिला टी-20 में 350 से अधिक रन बना है। इस मैच में सर्वाधिक नो बॉल (64) और सर्वाधिक एक्स्ट्रा रन (73) देने का रिकॉर्ड भी बना।
  • इस मैच में चिली की फ्लोरेंसिया मार्टिनेज के 1 ओवर में 52 रन बने‚ जो एक ओवर में दिए गए सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड है।
  • एक पारी में सर्वाधिक रन (92) देने का रिकॉर्ड चिली की गेंदबाज कॉन्स्टेंजा ओयार्स ने बनाया।
  • इस मैच में पहली बार महिला टी-20 में तिहरी शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड बना।
  • इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से एक भी छक्का नहीं लगाया गया।
  • लूसिया टेलर ने महिला क्रिकेट में बाउंड्री की मदद से सबसे अधिक रन (108) बनाने का रिकॉर्ड बनाया।
  • उल्लेखनीय है कि सितंबर‚ 2023 में एशियाई खेल‚ 2022 में नेपाल की टीम ने अंतरराष्ट्रीय पुरुष टी-20 में सर्वाधिक स्कोर (314/3) बनाने का रिकॉर्ड मंगोलिया के विरुद्ध बनाया था।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/cricket/womens-cricket/argentina-records-427-runs-in-20-overs-vs-chile-highest-score-most-runs-conceded-women-cricket-stats/article67420262.ece

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/news/427-runs-in-20-overs-364-run-win-a-52-run-over-argentina-women-humble-chile-in-record-sytle/articleshow/104441112.cms?from=mdr