टाटा स्टील के पहले वैश्विक प्रबंध निदेशक एवं सीईओ

T. V. Narendran

प्रश्न -हाल ही में किसे टाटा स्टील का पहला वैश्विक प्रबंध निदेशक एवं सीईओ पदोन्नत किया गया है?
(a) प्रमोद नारायण
(b) टी.वी. नरेंद्रन
(c) किशोर अमोनकर
(d) शेषमणि कुमार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • टी.वी. नरेंद्रन को टाटा स्टील लिमिटेड का पहला वैश्विक प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बनाया गया है।
  • कंपनी के निदेशक मंडल द्वारा नरेंद्रन को 30 अक्टूबर, 2017 को आयोजित बोर्ड बैठक में पदोन्नति दी गई।
  • नरेंद्रन को नवंबर, 2013 में प्रबंध निदेशक (भारत एवं द. पूर्व एशिया) नियुक्त किया गया था।
  • चार साल के इनके कार्यकाल में टाटा स्टील ने कामयाबी के साथ भारत में सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक कलिंगनगर स्टील संयंत्र (ग्रीन फील्ड परियोजना) चालू किया।
  • साथ ही इन्होंने वाहन उद्योग के लिए उच्च कीमत वाली स्टील मुहैया कराने की क्षमता में इजाफा किया।
  • कौशिक चटर्जी को पुनः पांच साल के लिए कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया गया, जो 9 नवंबर, 2017 से प्रभावी होगा।
  • इनका मौजूदा कार्यकाल 8 नवंबर, 2017 को समाप्त हो रहा है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/business/Industry/tata-steel-elevates-t-v-narendran-as-global-ceo-md/article19955923.ece
http://www.tatasteel.com/media/5435/announcement31102017.pdf
http://www.businesstoday.in/current/corporate/tata-steel-promotes-tv-narendran-as-global-ceo-and-md/story/262940.html