झारखंड कौशल विकास मिशन की तीसरी बैठक

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य सरकार इस वर्ष कौशल विकास के माध्यम से 1 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ेगी?
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखंड
(c) हरियाणा
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 अप्रैल, 2018 को झारखंड मंत्रालय में झारखंड कौशल विकास मिशन की तीसरी बैठक आयोजित हुई।
  • इस बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घोषणा की कि राज्य सरकार इस वर्ष कौशल विकास के माध्यम से एक लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ेगी।
  • राज्य के अति पिछड़े जिलों में कौशल विकास केंद्र आदिवासी बहुल क्षेत्रों में खोले जाएंगे।
  • इस वर्ष रोजगार प्रदान करने की शुरूआत विश्व युवा कौशल दिवस (15 जुलाई) के दिन से की जाएगी।
  • पश्चिमी सिंहभूम को पूरे देश में स्किल डेवलपमेंट में पहला स्थान प्राप्त हुआ जबकि लोहरदगा सातवें स्थान पर रहा।

संबंधित लिंक
http://www.skillreporter.com/2018/04/regional/jharkhand/jharkhand-cm-took-meeting-with-state-skill-mission-officials-directed-to-offer-fee-subsidy-and-assured-placement-to-increase-ger/
https://www.indiatoday.in/india/story/jharkhand-govt-to-give-jobs-to-one-lakh-skilled-youths-1208733-2018-04-10
https://www.ndtv.com/jobs/jharkhand-government-to-give-jobs-to-one-lakh-skilled-youths-1835179