जेम्स टेलर

James Taylor forced to retire with heart condition

प्रश्न-हाल ही में इंग्लैंड के किस युवा क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया?
(a) बेन स्टोक्स
(b) जो रूट
(c) जेम्स टेलर
(d) इयोन मोर्गन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 अप्रैल, 2016 को इंग्लैंड बल्लेबाज जेम्स टेलर को दिल की बीमारी की वजह से 26 वर्ष की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा, यह जानकारी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा दी गई।
  • टेलर ने इंग्लैंड के 7 टेस्ट मैचों में 26 की औसत से 312 रन बनाए हैं और इनका उच्चतम स्कोर 76 रन है।
  • 27 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में टेलर ने 42.23 की औसत से 887 रन बनाए हैं और इनका उच्चतम स्कोर 101 रन है।
  • टेलर ने 91 टवेंटी-20 मैचों में 34.59 के औसत से कुल 1972 रन बनाए हैं और इनका उच्चतम स्कोर 62 रन नाबाद है।
  • इन्होंने मई, 2015 में आयरलैंड के विरूद्ध खेले गए एक मैच में इंग्लैंड टीम की कप्तानी भी की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.icc-cricket.com/news/2016/news/94692/james-taylor-forced-to-retire-with-heart-condition
http://khabar.ndtv.com/news/cricket/englands-james-taylor-quits-international-cricket-due-to-serious-heart-condition-1394692
http://www.espncricinfo.com/england/content/player/297635.html
http://www.espncricinfo.com/ci/content/story/997033.html