जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में लगातार दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय रेसलर

Wrestler Sajan Bhanwal enters the Final of Junior World Championship in Slovakia

प्रश्न-जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में लगातार दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय रेसलर कौन हैं?
(a) दीपक पुनिया
(b) भरत पाटिल
(c) विजय
(d) साजन भानवाल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 19 सितंबर, 2018 को साजन भानवाल ने स्लोवाकिया के तरनावा (Trnava) में आयोजित जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में ग्रीको-रोमन श्रेणी में 77 किग्रा. भार वर्ग में रजत पदक जीता।
  • इसके साथ ही वह जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में लगातार दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय रेसलर बन गए।
  • उन्हें रूस के इस्लाम ओपिएव ने पराजित कर स्वर्ण पदक जीता।
  • हरियाणा के इस रेसलर ने जुलाई में जूनियर एशिया चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।
  • भानवाल ने वर्ष 2017 में फिनलैंड के टामपेरे (Tampere) में आयेाजित विश्व जूनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था।
  • एक अन्य भारतीय रेसलर विजय ने ग्रीको-रोमन श्रेणी के 55 किग्रा. भार वर्ग में टर्की के सिहात अहमत लिमान को 16-8 से पराजित कर कांस्य पदक जीता।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=353030
https://scroll.in/field/894913/wrestling-sajan-wins-historic-silver-for-india-at-junior-world-championships