जीएसटी पर मंत्री समूह (GoM) का गठन

The Union Finance Minister Shri Arun Jaitleyconstitutes a Group of Ministers and a Committee on Exports

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने जीएसटी को लागू करने के दौरान पेश आने वाली आईटी संबंधी चुनौतियों पर नजर रखने और इनका समाधान करने के लिए किसकी अध्यक्षता में एक 5 सदस्यीय मंत्री समूह (GoM) का गठन किया?
(a) अनिल अग्रवाल
(b) सुशील मोदी
(c) अमित मित्रा
(d) थॉमस आइजैक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 सितंबर, 2017 को केंद्र सरकार ने जीएसटी को लागू करने के दौरान आने वाली आईटी संबंधी चुनौतियों पर नजर रखने और इनका समाधान करने के लिए बिहार उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी की अध्यक्षता में एक 5 सदस्यीय मंत्री समूह (GoM: Group of Ministers) का गठन किया।
  • मंत्री समूह के अन्य 4 सदस्यों में छत्तीसगढ़ के वाणिज्य कर मंत्री अमर अग्रवाल, कर्नाटक के कृषि मंत्री बायरेगौडा, केरल के वित्तमंत्री थॉमस आइजैक तथा तेलंगाना के वित्तमंत्री एतेला राजेंदर शामिल हैं।
  • इसके अलावा, केंद्र सरकार ने निर्यात से संबंधित मुद्दों पर गौर करने के लिए राजस्व सचिव की अध्यक्षता में केंद्र और राज्यों दोनों के ही अधिकारियों वाली एक समिति भी गठित की।
  • गौरतलब है कि 9 सितंबर, 2017 को हैदराबाद में वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हुई। जीएसटी परिषद की 21वीं बैठक में मंत्रिसमूह एवं समिति के गठन का निर्णय लिया गया था।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170728