जीएसटी एडवांटेज

Airtel launches 'GST Advantage' for small businesses

प्रश्न-हाल ही में भारती एयरटेल लिमिटेड की बिजनेस टू बिजनेस (B2B) इकाई एयरटेल बिजनेस ने जीएसटी एडवांटेज नामक समाधान लांच किया। इसमें भागीदार है-
(a) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(b) क्लियर टैक्स
(c) आईसीआईसीआई बैंक
(d) यस बैंक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 सितंबर, 2017 को भारत की सबसे बड़ी दूर संचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड की बिजनेस टू बिजनेस (B2B) इकाई एयरटेल बिजनेस ने ‘जीएसटी एडवांटेज’ नामक समाधान लांच किया।
  • जीसटी एडवांटेज छोटे उद्यम एवं स्टार्ट अप्स के लिए तैयार किया गया है।
  • एयरटेल बिजनेस के साथ क्लियर टैक्स इस समाधान कार्यक्रम में भागीदार हैं।
  • इसके माध्यम से जीएसटी रिटर्न आसानी से और सही रूप में बिना किसी बाधा के फाइल किया जा सकता है।
  • जिसे मौजूदा एयरटेल बिजनेस ग्राहकों को मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है।
  • इसके रजिस्ट्रेशन हेतु एयरटेल की वेबसाइट पर लिंक www.airtel.in/gst-advantage उपलब्ध है।
  • इसकी हेल्पडेस्क पर सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसमें ग्राहकों को बिना बैडविड्थ चार्ज के अपने रिटर्न अपलोड करने की सुविधा प्रदत्त है।
  • जीएसटी एडवांटेज के साथ कंपनी के ग्राहकों को निःशुल्क अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा।
  • भारती एयरटेल विश्व की चौथी सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर है।

संबंधित लिंक
http://www.airtel.in/wps/wcm/connect/818867db-8d1f-4f98-a470-f43dffe73676/Bharti+Airtel+limited++-+Press+Release+dt.+September+07%2C+2017.pdf?MOD=AJPERES&CONVERT_TO=url&CACHEID=818867db-8d1f-4f98-a470-f43dffe73676
http://www.business-standard.com/article/news-cm/airtel-launches-gst-advantage-for-small-businesses-117090700340_1.html
http://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/airtel-launches-gst-advantage-for-smes-offers-free-18gb-data/articleshow/60425481.cms
http://www.thehindubusinessline.com/info-tech/airtel-launches-gst-advantage-for-small-businesses/article9850061.ece