जीएसएमए के नये अध्यक्ष

GSMA ELECTS NEW BOARD MEMBERS AND ELECTS SUNIL BHARTI MITTAL AS CHAIR

प्रश्न-हाल ही में मोबाइल ऑपरेटरों के औद्योगिक संगठन ‘जीएसएमए’ (GSMA) का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है?
(a) अनिल अंबानी
(b) मुकेश अंबानी
(c) सुनील भारती मित्तल
(d)कुमार मंगलम बिड़ला
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 अक्टूबर, 2016 को भारतीय इंटरप्राइजेज के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल मोबाइल ऑपरेटरों के संगठन ‘जीएसएमए’ (GSMA) के नये अध्यक्ष चुने गये।
  • वह ‘जीएसएमए’ के अध्यक्ष बनने वाले पहले भारतीय हैं।
  • उनका 2 वर्षों का कार्यकाल जनवरी, 2017 से दिसंबर 2018 तक होगा।
  • इस पद पर वह वर्तमान अध्यक्ष जॉन फ्रेडेरिक बाकासास का स्थान लेंगे।
  • उल्लेखनीय है कि जीएसएमए दुनिया भर के लगभग 800 मोबाइल ऑपरेटरों के हितों का प्रतिनिधित्व करती है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.gsma.com/newsroom/press-release/gsma-elects-new-board-members-elects-sunil-bharti-mittal-chair/
http://www.livemint.com/Industry/oIqf8osI86XDFglgko0htK/Sunil-Mittal-elected-chairman-of-GSMA.html
http://www.uniindia.com/gsma-appoints-sunil-bharti-mittal-as-chairman/business-economy/news/667943.html