जापान के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा

Visit of Prime Minister of Japan to India

प्रश्न-13-14 सितंबर, 2017 के मध्य जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहे। इस यात्रा के दौरान 12वें भारत-जापान वार्षिक सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) गांधीनगर
(b) अहमदाबाद
(c) सूरत
(d) राजकोट
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 13-14 सितंबर, 2017 के मध्य जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे अपनी पत्नी अकी अबे के साथ भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहे।
  • 13 सितंबर, 2017 को प्रधामनंत्री शिंजो अबे का अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर औपचारिक स्वागत किया गया।
  • इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद में साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
  • इस यात्रा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अहमदाबाद स्थित प्राचीन सिदी सैय्यद मस्जिद का दौरा किया।
  • 14 सितंबर, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिंजो अबे ने अहमदाबाद में संयुक्त रूप से मुंबई और अहमदाबाद के बीच भारत की बुलेट रेल परियोजना की आधारशिला रखी।
  • इस परियोजना हेतु जापान ने भारत को 88 हजार करोड़ रुपये ऋण 0.1 प्रतिशत ब्याज दर पर 50 वर्षों के लिए दिया है।
  • इसके बाद उन्होंने गांधीनगर में दांडी कुटीर में महात्मा गांधी को समर्पित संग्रहालय का दौरा किया।
    14 सितंबर, 2017 को गांधीनगर स्थित महात्मा गांधी मंदिर में 12वें भारत जापान वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।
  • इस सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं के मध्य प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई।
  • वार्ता के बाद दोनों देशों के मध्य 15 समझौता ज्ञापनों/समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए, जिसमें से कुछ प्रमुख समझौते इस प्रकार हैं-
  • आपदा जोखिम प्रबंधन में सहयोग बढ़ाने हेतु समझौता ज्ञापन।
  • भारत में जापानी भाषा के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग पर समझौता ज्ञापन।
  • भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में दक्षतापूर्ण एवं प्रभावकारी रूप से कनेक्टिविटी और विकास परियोजनाओं को बढ़ावा देने हेतु समझौता ज्ञापन।
  • ‘कूल ईएमएस’ सेवा के कार्यान्वयन के लिए प्रशासनिक अनुदेश पर भारतीय डाक विभाग और जापान के डाक विभाग के बीच समझौता ज्ञापन।
  • इस सेवा के माध्यम से जापान से भारत को ढंडे डिब्बों में भोजन भेजा जा सकता है ताकि भारत में जापानी प्रवासियों को सहायता पहुंचाई जा सके।
  • भारत में जापान के निवेश में गति लाने सुविधा मुहैया कराने पर समझौता।
  • गुजरात में मंडल बेचराज खोराज में ‘मेक इन इंडिया’ के लिए जापान-भारत विशेष कार्यक्रम पर एमईटीआई और गुजरात राज्य के बीच समझौता।
  • इसके अलावा, दोनों देशों के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल एवं शैक्षणिक क्षेत्र में सहयोग पर भी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गये।

संबंधित लिंक
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-info.htm?1/1005/Visit+of+Prime+Minister+of+Japan+to+India+September+1314+2017
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?28933/Visit+of+Prime+Minister+of+Japan+to+India+September+1314+2017
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/pm-modi-and-japanese-pm-abe-lay-foundation-stone-for-indias-first-high-speed-rail-project/?comment=disable
https://www.nayaindia.com/latest-news-in-hindi/modi-abe-visited-dandi-cottage.html?fromNewsdog=1&utm_source=NewsDog&utm_medium=referral