जापान काइंटरनेशनल व्हेलिंग कमीशन से अलग होने का निर्णय

प्रश्न-हाल ही में जापान ने इंटरनेशनल व्हेलिंगकमीशन से अलग होने का निर्णय किया। इस कमीशन की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1946
(b) 1948
(c) 1981
(d) 1986
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

लेखक-विजय प्रतापसिंह

  • दिसंबर, 2018में जापान ने इंटरनेशनलव्हेलिंग कमीशन(Inter-national Whaling Commission) से अलग होने कीघोषणा की।
  • जापान का तर्क है कि व्हेल का शिकार करना उसकी परंपरा का महत्वपूर्णहिस्सा है और इंटरनेशनल व्हेलिंग कमीशन से अलग होने के बाद जापान के व्हेल शिकारीआनी आने वाली पीढ़ियों के लिए इस परंपरा को जीवित रख सकेंगे।
  • इस निर्णय के बाद जापान भी आइसलैंड और नॉर्वे जैसे उन देशों में शामिलहो गया है, जो व्हेलिंग कमीशन के प्रतिबंधों का खुलेआम उल्लंघन करके व्हेल काशिकार कर रहे हैं।
  • इंटरनेशनल व्हेलिंग कमीशन की स्थापना वर्ष1946 में की गई थी।
  • यह कमीशन विश्व में व्हेल मछलियों के अवैध शिकार को रोकने के लिए गठितकिया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://iwc.int/history-and-purpose
https://www.japantimes.co.jp/news/2018/12/20/national/japan-withdraw-international-whaling-commission-bid-resume-commercial-whaling-sources/#.XC8eKFwzbIU
https://www.japantimes.co.jp/news/2018/12/20/national/japan-withdraw-international-whaling-commission-bid-resume-commercial-whaling-sources/#.XC8eKFwzbIU
https://www.abc.net.au/news/2018-12-20/japan-reportedly-to-withdraw-from-whaling-commission/10638664