जांच एजेंसियों के प्रमुखों का दूसरा राष्ट्रीय सम्मेलन

2nd National Conference of Heads of Investigating Agencies

प्रश्न-29-30 नवंबर, 2018 के मध्य आयोजित जांच एजेंसियों के प्रमुखों का दूसरा राष्ट्रीय सम्मेलन किस विषय पर आधारित था?
(a) पुलिस जांचकर्ताओं का आधुनिकीकरण करना।
(b) नए अपराधों के युग में समावेशी पुलिस व्यवस्था।
(c) आधुनिक युग में अपराधों के विरुद्ध पुलिस सहायता।
(d) नए अपराधों के युग में पुलिस जांचकर्ताओं का क्षमता सृजन।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

    null
  • 29-30 नवंबर, 2018 के मध्य पुलिसअनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (Bureauof Police Research and Development) द्वारा जांच एजेंसियों के प्रमुखों कादूसरा राष्ट्रीय सम्मेलन (2nd National Conference of Heads/Chiefs ofInvestigating Agencies) नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
  • इस द्विवार्षिक सम्मेलन का मुख्य विषय ‘नएअपराधों के युग में पुलिस जांचकर्ताओं का क्षमता सृजन’ (Capacity Building of Police Investigatorsin the Era of New Age Crimes) निर्धारित किया गया।
  • केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), प्रवर्तन निदेशालय (ED), वित्तीय आसूचना एकक (FIU) इत्यादि के अधिकारियों के साथ राज्यकी अपराध शाखा एवं अन्य पुलिस जांच एंजेसियों के प्रमुखों ने सम्मेलन में भागलिया।
  • सम्मेलन में साइबर अपराध, आतंकवाद संबंधीअपराध, आर्थिक अपराध, वन्य जीव संबंधी अपराध के विषय में चर्चा की गई।
  • जांच के दौरान स्पेस आधारित तकनीकी एवंभू-स्थानिक (Geo-spatial) अनुप्रयोगोंसंबंधी चर्चा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने की।
  • इस सम्मेलन का आयोजन सूचना भागीदारों के सहयोगसे केंद्रीय जांच एजेंसियों, अकादमियों एवं राज्यों द्वारा किया गया।
  • पुलिसअनुसंधान एवं विकास ब्यूरो
  • पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो की स्थापनाभारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन की गई।
  • पुलिस के आधुनिकीकरण को नया स्वरूप प्रदान करनाही ब्यूरो का उद्देश्य है जिसके तहत संबंधी मुद्दों में सीधी एवं सक्रिय सहभागिता,कार्य पद्धति में विज्ञान एवं तकनीकी का प्रयोग और इससे जुड़ी पुलिस की समस्याओं कागतिशील एवं सुव्यवस्थित रूप से अध्ययन करना शामिल है।

[ अमित कुमारश्रीवास्तव ]

संबंधित लिंक…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=186021

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=185988

http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=355988