जहाज अंजदीप’

प्रश्न – जहाज ‘अंजदीप’ के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 13 जून‚ 2023 को जहाज ‘अंजदीप’ का शुभारंभ मैसर्स एल एंड टी कट्टुपल्ली में किया गया।
(b) इसका निर्माण मैसर्स जीआरएसई (GRSE) द्वारा भारतीय नौसेना के लिए किया गया है।
(c) यह एएसडब्ल्यू शैलो वाटर क्राफ्ट (एसडब्ल्यूसी) परियोजना के आठ जहाजों में से चौथा जहाज है।
(d) इस जहाज का नाम कारवार से दूर स्थित अंजदीप द्वीप को दिए गए सामुद्रिक महत्व को दर्शाने के लिए ‘अंजदीप’ रखा गया है।
उत्तर – (c)

  • इस अवसर पर 7वें एएसडब्ल्यू एसडब्ल्यूसी जहाज की निर्माण प्रक्रिया (कील बिछाने का काम) भी शुरू किया गया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1932044