जलवायु परिवर्तन-वैज्ञानिकों ने ढूढ़ा समाधान

Rapid carbon mineralization for permanent disposal of anthropogenic carbon dioxide emissions

प्रश्न-आइसलैंड के वैज्ञानिकों ने वातावरण को गर्म करने के लिए जिम्मेदार CO2 गैस की तत्काल एक चट्टान में परिवर्तित करने वाली परियोजना का क्या नाम रखा है?
(a) कार्बन प्रिंट
(b) कार्ब फिक्स
(c) कार्बन टैली
(d) कार्बन रॉक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 जून, 2016 को साइन्स नामक पत्रिका में प्रकाशित विवरण के अनुसार, आइसलैंड में वैज्ञानिकों ने वातावरण को गर्म करने के लिए जिम्मेदार कार्बन डाईऑक्साइड (CO2) गैस को तत्काल एक चट्टान में बदलने का तरीका खोज निकाला है।
  • 2 वर्षों की इस परियोजना को कार्ब फिक्स (Carb Fix) नाम दिया गया है।
  • कोलम्बिया यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ आइसलैंड और यूनिवर्सिटी ऑफ टाउलाउस एंड रिक्यानिक एनर्जी के शोधकर्ताओं ने आइसलैंड के एक ज्वालामुखी द्वीप पर किए प्रयोग में CO2 और जल को बेसाल्ट चट्टानों की नीचे 400 से 540 मी. गहराई में मिलाया।
  • CO2 और जल का एसिडिक मिश्रण चट्टान में मौजूद कैल्शियम, मैग्नीशिम में धुलकर लाइम स्टोन (चूना पत्थर) बन गया।
  • कार्बन कैप्चर एंड स्टोरेज (CCS) नामक तकनीक से भी यह परीक्षण किया जा सकता है, लेकिन इसमें काफी लंबा समय लगता है।
  • इस शोध से CO2 को सुरक्षित रूप से बेसाल्ट चट्टानों में संग्रहित किया जा सकता है।
  • ब्रिटेन ने हाल ही में एक प्रमुख कार्बन कैप्चर एंड स्टोरेड (CCS) परियोजना को रद्द कर दिया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://science.sciencemag.org/content/352/6291/1312.full
http://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/27284192
https://www.sciencenews.org/article/volcanic-rocks-help-turn-carbon-emissions-stone-%E2%80%94-and-fast
http://www.sciencealert.com/scientists-have-figured-out-how-to-turn-co2-into-solid-rock-within-months