जलवायु एवं एसडीजी पर सहयोग सम्मेलन

Sustainable Development and the Paris Agreement

प्रश्न-हाल ही में सतत विकास लक्ष्य एजेंडा, 2030 और पेरिस समझौते के मध्य सहयोग पर पहला वैश्विक सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?
(a) कोपेनहेगेन
(b) नैरोबी
(c) पेरिस
(d) मराकेश
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1-3 अप्रैल, 2019 के मध्य कोपेनहेगेन, डेनमार्क में सतत विकास एजेंडा, 2030 और पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौता के मध्य सहयोग पर पहला वैश्विक सम्मेलन आयोजित किया गया।
  • यह सम्मेलन संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक मामले विभाग (DESA) और संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन फेमवर्क कन्वेंशन (UNFCCC) द्वारा आयोजित किया गया।
  • सम्मेलन का उद्देश्य सतत विकास लक्ष्यों एवं जलवायु परिवर्तन से संबंधित कार्रवाइयों को प्रोत्साहित करना है।
  • साथ ही सतत विकास लक्ष्यों एवं जलवायु कार्रवाई के मध्य अंतरसंबंधों के सशक्तीकरण के लिए ठोस सिफारिश प्रस्तुत करना है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sdg.iisd.org/events/expert-group-meeting-on-sdg-13/

https://sustainabledevelopment.un.org/climate-sdgs-synergies2019