जर्मनी के नए चांसलर

Germany's Olaf Scholz takes over from Merkel as chancellor

प्रश्न-8 दिसंबर‚ 2021 को किसने जर्मनी के नए चांसलर के रूप में एंजेला मर्केल के स्थान पर पदभार ग्रहण किया?
(a) फ्रैंक वाल्टर स्टीनमीयर
(b) मार्कस श्रेइबर
(c) ओलाफ स्कोल्ज
(d) एनग्रेट क्रैंप-कैरेजबॉयर
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 दिसंबर‚ 2021 को ओलाफ स्कोल्ज (olaf scholz) ने जर्मनी के नए चांसलर के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • वह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जर्मनी के 9वें चांसलर हैं।
  • इसी के साथ एंजेला मर्केल के 16 वर्ष के शासन का समापन हो गया।
  • स्कोल्ज वर्ष 2018 से जर्मनी के वाइस चांसलर और वित्त मंत्री रहे।
  • नए चांसलर ने घोषणा की थी कि वे सबसे बड़े औद्योगिक आधुनिकीकरण को बढ़ावा देंगे‚ जो जलवायु परिवर्तन को रोकने में मददगार होगा।
  • नए चांसलर के रूप में उनके पास जर्मनी के आधुनिकीकरण‚ जलवायु परिवर्तन और कोरोना महामारी से निपटने की चुनौती होगी।
  • ओलाफ वर्ष 2011-18 के बीच हैम्बर्ग शहर के पहले मेयर भी रहे।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.bbc.com/news/world-europe-59575773
https://www.npr.org/2021/12/08/1062130622/germany-new-chancellor-olaf-scholz-coalition-government