जम्मू-कश्मीर में पहली ई-कोर्ट का उद्घाटन

First e-court in J-K inaugurated

प्रश्न-जम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी?
(a) वर्ष 1928 में
(b) वर्ष 1935 में
(c) वर्ष 1954 में
(d) वर्ष 1956 में
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 21 सितंबर, 2017 को जम्मू एवं कश्मीर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बदर दुर्रज ने श्रीनगर (Wing) में जम्मू और कश्मीर की पहली ई-कोर्ट का उद्घाटन किया।
  • इसका उद्देश्य न्यायपालिका को डिजिटल बनाना है।
  • जम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय की स्थापना वर्ष 1928 में हुई थी।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/first-e-court-in-j-k-inaugurated-117092101140_1.html
http://indiatoday.intoday.in/story/first-e-court-in-j-k-inaugurated/1/1053300.html
http://jkhighcourt.nic.in/history.php