जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश

प्रश्न-हाल ही में कौन जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुई?
(a) न्यायमूर्ति सिंधु शर्मा
(b) न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी
(c) न्यायमूर्ति गीता मित्तल
(d) न्यायमूर्ति नीता मित्तल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 अगस्त, 2018 को न्यायमूर्ति गीता मित्तल को जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया।
  • इसके साथ ही वह जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनीं।
  • न्यायमूर्ति गीता मित्तल अभी तक दिल्ली उच्च न्यायालय की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश थी।
  • इसके अलावा, 3 अगस्त, 2018 को ही न्यायमूर्ति सिंधु शर्मा जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीय नियुक्त हुई।

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/india/gita-mittal-becomes-first-woman-chief-justice-of-jk-hc/articleshow/65366856.cms
https://www.business-standard.com/article/current-affairs/gitta-mittal-becomes-first-woman-cj-of-j-k-hc-118081100542_1.html
https://www.thequint.com/news/india/jammu-and-kashmir-high-court-gets-first-women-judge-and-chief-justice