जन विश्वास (प्रावधानों का संशोधन) अधिनियम‚ 2023

प्रश्न – 27 जुलाई‚ 2023 को लोक सभा द्वारा पारित जन विश्वास (प्रावधानों का संशोधन) विधेयक‚ 2022 में 19 मंत्रालयों/विभागों द्वारा प्रशासित 42 केंद्रीय अधिनियमों में कितने प्रावधानों को अपराध मुक्त करने का प्रस्ताव है?
(a) 145 (b) 165
(c) 172 (d) 183
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

  • यह विधेयक पहली बार 22 दिसंबर‚ 2022 को लोक सभा में पेश किया गया था।
  • इसके बाद इसे संसद की संयुक्त समिति को भेजा गया और इस विधेयक पर संयुक्त समिति ने विधायी विभाग और कानूनी मामलों के विभाग के साथ सभी 19 मंत्रालयों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया।

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://prsindia.org/billtrack/the-jan-vishwas-amendment-of-provisions-bill-2022