छात्र स्टार्टअप नीति और द्वितीय विजिटर कॉन्फ्रेंस की शुरुआत

Second Visitor’s Conference commences with the launch of Student Startup Policy

प्रश्न-राष्ट्रीय छात्र स्टार्टअप नीति को किसने तैयार किया है?
(a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(b) एनसीईआरटी
(c) एआईसीटीई
(d) सीबीएसई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16 नवंबर, 2016 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय छात्र स्टार्टअप नीति की शुरुआत की गई।
  • इस नीति को एआईसीटीई (AICTE-All India Council for Technical Education) ने तैयार किया है।
  • इस का लक्ष्य 100,000 तकनीकी आधारित छात्र स्टार्टअप की शुरुआत करना तथा उसके माध्यम से आगामी 10 वर्षों में 10 लाख रोजगार के अवसर पैदा करना है।
  • ध्यातव्य है कि इस नीति के तहत तकनीकी संस्थाओं के मध्य मजबूत आपसी सहयोग के माध्यम से लक्ष्य को हासिल करने की योजना है।
  • इसका उद्देश्य भारतीय युवा को 21वीं सदी और उसके बाद स्टार्टअप नीति हेतु बेहतर तकनीकी सुविधा उपलब्ध कराना है।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 में प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार 1.35 लाख लोगों को नौकरियां मिली जो कि पिछले सात वर्षों में सबसे कम है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://presidentofindia.nic.in/press-release-detail.htm?2608
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=56140
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=153688