छत्तीसगढ़ के मानसिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण की रिपोर्ट का विमोचन

प्रश्न-हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के मानसिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण की पहली आधिकारिक रिपोर्ट का विमोचन किया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह रिपोर्ट अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर द्वारा तैयार की गई।
(b) यह सर्वेक्षण राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2015-16 के अंतर्गत किया गया।
(c) सर्वेक्षण राज्य के 5 जिलों में किया गया।
(d) सर्वेक्षण के दौरान कुल 722 परिवारों के 2841 व्यस्क सदस्यों का साक्षात्कार लिया गया।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24 जुलाई, 2018 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के मानसिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण की पहली आधिकारिक रिपोर्ट का विमोचन किया।
  • यह रिपोर्ट अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, (एम्स) रायपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा तैयार की गई है।
  • राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2015-16 के अंतर्गत यह सर्वेक्षण राज्य के तीन जिलों-रायपुर, कबीरधाम और जांजगीर चांपा के 60 गांवों में किया गया।
  • यह सर्वेक्षण रायपुर स्थित एम्स के मनोचिकित्सा विभाग और सामुदायिक तथा परिवार चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा किया गया।
  • डेटा संग्राहकों को सर्वेक्षण हेतु दो माह का आवश्यक फील्ड डेटा संकलन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
  • प्रशिक्षणोपरांत डेटा संग्रहण का कार्य 28 दिसंबर, 2015 से 8 मई, 2016 के बीच किया गया।
  • सर्वेक्षण के दौरान तीन जिलों (रायपुर, कबीरधाम एवं जांजगीर-चांपा) में कुल 722 परिवारों के 2841 व्यस्क सदस्यों का साक्षात्कार लिया गया।
  • इन व्यस्क सदस्यों को नैदानिक प्रश्नावली दी गई, जिसमें नशीले पदार्थों के उपयोग, विकलांगता, उपचार की मांग, व्यवहार और मानसिक बीमारियों के सामाजिक-आर्थिक प्रभाव को आकलित किया गया।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सर्वेक्षण के दौरान चिह्नित प्रमुख मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं में तम्बाकू उपयोग विकार (29.86 प्रतिशत), शराब उपयोग विकार (7.14 प्रतिशत), अवसाद ग्रस्त विकार (1.59 प्रतिशत) तथा न्यूरोटिक तथा तनाव संबंधी विकार (2.38 प्रतिशत) पाया गया।
  • सर्वेक्षण में गंभीर मानसिक विकार (साईकोसिस, द्विध्रुवीय विकार, साईकोसिस के लक्षणों के साथ अवसाद) से ग्रसित लगभग 1 प्रतिशत लोग चिह्नित किए गए।
  • सामान्य विकार का प्रसार 11.22 प्रतिशत था।
  • शहरों में निवासरत लोगों में मानसिक विकार का भार तुलनात्मक रूप से अधिक था।
  • सामान्य मानसिक विकार ग्रामीण क्षेत्रों में 10.58 प्रतिशत था जिसकी तुलना में शहरी क्षेत्रों में यह 13.8 प्रतिशत लोंगों में पाया गया।
  • रिपोर्ट के अनुसार सर्वेक्षण के आंकड़ों के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य में लगभग 20 लाख वयस्क किसी न किसी प्रकार की मानसिक विकृति से ग्रस्त है।
  • मेडिकल कालेजों में मनोचिकित्सा से संबंधित पोस्ट ग्रेजुएट पाठयक्रम शुरू करने की भी सिफारिश की गई है।
  • ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य और न्यूरो विज्ञान संस्थान, बंगलुरू को समन्वय केंद्र बनाया गया था।
  • वर्ष 2015-16 में एक जैसी पद्धति का उपयोग कर छत्तीसगढ़ सहित देश के 12 राज्यों में यह सर्वेक्षण किया गया।
  • यह भारत में मानसिक स्वास्थ्य पर पहला राष्ट्रीय स्तर का प्रतिनिधि सर्वेक्षण है।

संबंधित लिंक…
http://dprcg.gov.in/newsByDate.jsp?date=24/07/2018
https://www.bhaskar.com/chhatisgarh/raipur/news/latest-raipur-news-033003-2287358.html
http://www.cgaaj.com/chief-minister-releases-report-of-mental-health-survey-of-chhattisgarh/