छत्तीसगढ़ एस.डी.जी. प्रोग्रेस रिपोर्ट‚ 2021 और एस.डी.जी. डैशबोर्ड

प्रश्न- छत्तीसगढ़ एस.डी.जी. डिस्ट्रिक्ट रैकिंग‚ 2021 के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) फरवरी‚ 2023 में छत्तीसगढ़ एस.डी.जी. डिस्ट्रिक्ट रैकिंग‚ 2021 छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग द्वारा जारी की गई।
(b) इसमें प्रत्येक जिले को एस.डी.जी. (सतत विकास लक्ष्य) की प्राप्ति की प्रगति के आधार पर स्कोर एवं रैकिंग प्रदान की गई है।
(c) इस रैकिंग में धमतरी जिले ने 72 अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया है।
(d) रैकिंग में बालोद जिला 70 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
उत्तर- (d)
संबंधित तथ्य-

  • छत्तीसगढ़ एस.डी.जी. (सतत विकास लक्ष्य) डिस्ट्रिक रैंकिंग‚ 2021 छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग द्वारा जारी की गई है।

  • ओवरऑल रैकिंग में बस्तर और नारायणपुर जिला 58 अंक के साथ 11वें‚ बलरामपुर जिला 57 अंक के साथ 12वें तथा बीजापुर और सुकुमा जिला 51 अंक के साथ 13 वें स्थान पर हैं।
  • छत्तीसगढ़ एसडीजी डिस्ट्रिक्ट रैकिंग‚ 2021 में सामाजिक‚ आर्थिक‚ पर्यावरणीय एवं अन्य पहलुओं संबंधी कुल 82 संकेतक में प्रगति के आधार पर जिलों को स्कोर एवं रैकिंग प्रदान की गई है।
  • उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा सतत विकास को सुनिश्चित करने हेतु वैश्विक स्तर पर 17 सतत विकास लक्ष्य (एस.डी.जी.) निर्धारित किए गए हैं।
  • 17 सतत विकास लक्ष्यों में गरीबी खत्म करना‚ पर्यावरण की रक्षा‚ आर्थिक समानता को कम करना और सभी के लिए शांति और न्याय सुनिश्चित करना‚ अच्छा स्वास्थ्य और अच्छा जीवन स्तर‚ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा‚ लैंगिक समानता‚ साफ पानी और स्वच्छता‚ सस्ती और स्वच्छ उर्जा‚ टिकाऊ शहरी और सामुदायिक विकास आदि शामिल हैं।

लेखक- विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://dprcg.gov.in/news/tags-search/%E0%A4%9B%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%B8%E0%A4%97%E0%A5%9D%20%E0%A4%8F%E0%A4%B8.%E0%A4%A1%E0%A5%80.%E0%A4%9C%E0%A5%80.%20%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%9F%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%B8%20%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%AA%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9F