छठवां वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दिवस, 2023

प्रश्न – हाल ही में ‘छठा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दिवस’ कब मनाया गया?
(a) 3 जुलाई
(b) 29 जून
(c) 1 जुलाई
(d) 30 जून
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • इसमें उत्‍पाद शुल्‍क, मूल्‍यवर्धित कर (VAT), सेवा कर, लक्‍जरी कर आदि जैसे अप्रत्‍यक्ष करों को सम्मिलित किया गया है।
  • यह अंतिम उपभोक्ता पर भािरत होता है।
  • इसको 101वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2016 के माध्यम से लागू किया गया था।

लेखक – विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1936796