छठवां अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट-2017

6th International Tourism Mart

प्रश्न-5-7 दिसंबर, 2017 के मध्य ‘छठे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट’ का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a) शिलांग
(b) गंगटोक
(c) गुवाहाटी
(d) इम्फाल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5-7 दिसंबर, 2017 के मध्य ‘छठे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट’ (6th International Tourism Mart) का आयोजन गुवाहाटी, असम में किया जाएगा।
  • कार्यक्रम का उद्घाटन 5 दिसंबर, 2017 को असम के राज्यपाल जगदीश मुखी करेंगे।
  • इस कार्यक्रम से भारत की ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ (Act East Policy) पर ध्यान केंद्रित होने के साथ-साथ विश्व के सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं में से एक आसियान और भारत के उभरते हुए पर्यटन बाजार पर भी ध्यान केंद्रित होगा।
  • पूर्वोत्तर राज्यों में पर्यटन को प्रोत्साहन देने पर विचार-विमर्श के साथ ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के उद्देश्यों के तहत आसियान क्षेत्र के देशों के साथ लोगों के बीच आपसी संपर्क बढ़ाने के साथ-साथ इन देशों के साथ पूर्वोत्तर राज्यों का संपर्क अधिक बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
  • इसके अलावा इस आयोजन का उद्देश्य पूर्वोत्तर क्षेत्र में पर्यटन की संभावना को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सामने प्रस्तुत करना है।
  • कार्यक्रम में 29 देशों से 76 खरीदार प्रतिनिधिमंडल भागीदारी करेंगे।
  • इनमें मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिया, भूटान, ब्रेनई, कनाडा, चीन, कंबोडिया, साइप्रस, फिजी, केन्या, लाओ पीडीआर, मलेशिया, म्यांमार, नेपाल, नीदरलैंड, फिलीपींस, पुर्तगाल, सिंगापुर, स्पेन, तंजानिया, थाइलैंड, अमेरिका, ब्रिटेन, वियतनाम, तुर्की और दक्षिण कोरिया शामिल हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173972