चीन द्वारा वन चाइल्ड पालिसी की समाप्ति की घोषणा

China Drops Its One Child Policy

प्रश्न-हाल ही में चीन ने अपनी बहुचर्चित ‘वन चाइल्ड पालिसी’ की समाप्ति को घोषणा की है, चीन द्वारा अब कितनी संतानों की अनुमति प्रदान की गई है?
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) स्वेच्छिक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 अक्टूबर, 2015 को कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के चार दिवसीय सम्मेलन की समाप्ति पर चीन ने अपनी वन चाइल्ड पालिसी की समाप्ति की घोषणा की।
  • इस निर्णय के साथ ही चीन ने अपने सभी नागरिक दम्पत्तियों को दो संतान उत्पन्न करने की अनुमति प्रदान की है।
  • चीन द्वारा बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाने के उद्देश्य से इस नीति की घोषणा 1979 में की गई थी, 1980 में आधिकारिक रूप से इसकी शुरूआत हुई थी।
  • परिवार नियोजन की इस नीति के तहत संतान पुत्री है तो दो संतान की अनुमति प्रदान की गई थी। यदि शहरी क्षेत्र के दपतियों में से दोनों अपने माता-पिता की अकेली संतान हैं तो दो संतान की छूट प्राप्त थी।
  • इससे पूर्व 2013 में इस पॉलिसी में छूट प्रदान करते हुए शहरी क्षेत्र के ऐसे दंपतियों जिनमें से एक स्वयं इकलौती संतान हो, को दूसरी संतान की अनुमति प्रदान की गई थी।
  • चीन की जनसंख्या में बढ़ती समस्याओं विशेषकर लैंगिक तथा आयु अनुपात को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.latimes.com/opinion/op-ed/la-oe-mazur-population-bomb-defused-20151103-story.html
http://www.evolutionnews.org/2015/11/china_changes_o100601.html