चीन द्वारा तीन उपग्रह प्रक्षेपित

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) 26 दिसंबर‚ 2023 को चीन द्वारा लांग मार्च-11 वाहक
रॉकेट से तीन उपग्रहों को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया।
(ii) चीन द्वारा लांग मार्च-11 वाहक रॉकेट का प्रक्षेपण ताइयुआन सैटेलाइट लांच सेंटर (दक्षिण चीन के गुआंगडोंग प्रांत के यांगजियांग के तट) से रॉकेट लांच किया गया।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) तथा (ii) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • उपग्रह शियान-24C का उपयोग मुख्य रूप से अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगों के लिए किया जाएगा।
  • यह लांग मार्च कैरियर रॉकेट शृंखला का 503वां मिशन था।
  • यह चीनी रॉकेटों का आठवां समुद्र-आधारित प्रक्षेपण था और दक्षिण चीन सागर से किया जाने वाला दूसरा प्रक्षेपण था।

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://english.news.cn/20231226/ca77516407a8492383a1804bb41e2e53/c.html