चीन के विरूद्ध प्रतिबंधों को अधिकृत करने वाला कानून हस्ताक्षरित

China vows retaliation after Trump slaps sanctions on it for interference in Hong Kong

प्रश्न-14 जुलाई, 2020 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किस देश के लोगों के खिलाफ अपने दमनकारी कार्यों के लिए चीन के विरूद्ध प्रतिबंधों को अधिकृत करने वाले कानून और कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया?
(a) ताइवान
(b) तिब्बत
(c) हांगकांग
(d) भूटान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 जुलाई, 2020 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हांगकांग के लोगों के खिलाफ अपने दमनकारी कार्यों के लिए चीन के विरूद्ध प्रतिबंधों को अधिकृत करने वाले कानून ‘हांगकांग ऑटोनामी एक्ट’ और कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया।
  • यह कानून हांगकांग के लोगों के खिलाफ दमन के लिए चीन को जवाबदेह ठहराता है।
  • साथ ही, यह कानून ट्रंप प्रशासन को हांगकांग की स्वायत्तता को खत्म करन रहे विदेशी लोगों और बैंकों पर प्रतिबंध का अधिकार देगा।
  • उल्लेखनीय है कि चीन द्वारा हांगकांग सुरक्षा कानून लागू किए जाने के दो सप्ताह बाद अमेरिका ने यह कदम उठाया है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.cnbc.com/2020/07/14/trump-signed-law-slapping-sanctions-on-china-for-interference-in-hong-kong.html

https://www.bbc.com/news/world-asia-china-53414539

https://www.thehindu.com/news/international/china-vows-retaliation-after-trump-ends-preferential-status-for-hong-kong/article32086499.ece