चीन और सऊदी अरब के मध्य करेंसी स्वैप (मुद्रा विनिमय) पर सहमति

प्रश्न – नवंबर‚ 2023 में हुए एक समझौते के तहत सऊदी सेंट्रल बैंक और पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने आने वाले 3 वर्षों में अधिकतम कितनी राशि तक का व्यापार करेंसी स्वैप एग्रीमेंट के तहत करने का निर्णय लिया है?
(a) 50 अरब चीनी युआन
(b) 65 अरब चीनी युआन
(c) 70 अरब चीनी युआन
(d) 75 अरब चीनी युआन
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • मुद्रा विनियम (करेंसी स्वैप) से तात्पर्य है कि दोनों देश-अपनी-अपनी मुद्रा में व्यापार कर सकेंगे।
  • सऊदी अरब की ख्याति विश्व के शीर्ष तेल निर्यातक देशों में है‚ अधिकांश वैश्विक तेल व्यापार डॉलर में किए जाते हैं।

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.reuters.com/markets/currencies/china-saudi-arabia-central-banks-sign-local-currency-swap-agreement-2023-11-20/

https://economictimes.indiatimes.com/news/international/saudi-arabia/china-and-saudi-arabia-central-banks-sign-local-currency-swap-agreement/articleshow/105359284.cms

https://www.businessinsider.in/stock-market/news/china-and-saudi-arabia-sign-a-7-billion-currency-swap-agreement-adding-to-de-dollarization-push/articleshow/105365314.cms