चीनी के संबंध में केंद्रीय आदेश की वैधता में छह महीने के विस्तार हेतु मंजूरी

Cabinet approves extension of the validity of Central Order in respect of sugar for six months

प्रश्न-विश्व में चीनी उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 अप्रैल, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा चीनी के संबंध में 27 अक्टूबर, 2016 को जारी वर्तमान केंद्रीय आदेश की वैधता में 29 अप्रैल, 2017 से 28 अक्टूबर, 2017 (6 माह) तक और विस्तार देने की मंजूरी प्रदान की गई।
  • इसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की पूर्व सहमति के साथ राज्य सरकारों को नियंत्रण आदेश जारी करने में समर्थ बनाना है।
  • जिससे जब कभी भी आवश्यक हो तो वे चीनी के स्टॉक/लाइसेंस आदि के विषय में निर्णय कर सकें।
  • इससे आम नागरिक को उचित दर पर इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
  • इसके अलावा इससे जमाखोरी और मुनाफाखोरी पर लगाम लगेगी।
  • हाल ही में केंद्र सरकार ने चीनी उद्योग क्षेत्र को मदद के लिए 4,305 करोड़ रुपये की ऋण सहायता को मंजूरी प्रदान की है।
  • प्रदर्शन आधारित उत्पादन सब्सिडी में वृद्धि कर 4.50 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने की पेराई कर दिया गया है।
  • यह राशि चीनी मिलों द्वारा सीधे किसानों के खाते में जमा की जाएगी।
  • घरेलू मूल्यों को उचित स्तर पर यथावत रखने के क्रम में सरकार ने शून्य शुल्क पर 5 लाख एमटी तक कच्ची चीनी के आयात को मंजूरी दी है।
  • उल्लेखनीय है कि विश्व में गन्ना उत्पादन में ब्राजील पहले स्थान पर तथा भारत दूसरे स्थान पर है।
  • विश्व में चीनी उत्पादन शीर्ष तीन देश-ब्राजील, भारत, चीन हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60523
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161141
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/cabinet-approves-extension-of-the-validity-of-central-order-in-respect-of-sugar-for-six-months/