चाबहार समझौते के कार्यान्वयन हेतु बैठक

प्रश्न-हाल ही में भारत, अफगानिस्तान एवं ईरान के मध्य त्रिपक्षीय चाबहार समझौते के कार्यान्वयन हेतु समन्वय समिति की पहली बैठक कहां आयोजित हुई?
(
a) नई दिल्ली
(b) काबुल
(c) चाबहार
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24 दिसंबर, 2018 को ईरान के बंदरगाह शहर चाबहार में संयुक्त सचिव/महानिदेशक के  स्तर  पर  भारत,  ईरान  एवं अफगानिस्तान के बीच त्रिपक्षीय चाबहार समझौते के कार्यान्वयन हेतु समन्वय समिति की पहली बैठक आयोजित हुई।
  • बैठक में पारगमन, सड़कों, सीमा शुल्क आदि मामलों में समन्वय के लिए प्रोटोकॉल को अंतिम रूप देने पर सहमति हुई।
  • इस अवसर पर इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड ने अपना कार्यालय खोला और शाहीद बेहस्ती बंदरगाह, चाबहार पर कार्यभार ग्रहण किया।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://timesofindia.indiatimes.com/india/india-afghanistan-and-iran-discuss-chabahar-port-operations/articleshow/67238282.cms