घृणास्पद भोजन संग्रहालय (disgusting food musium)

प्रश्न-निम्नलिखित में से किस देश में दुनिया का पहला घृणास्पद भोजन संग्रहालय खोला गया है?
(a) अमेरिका
(b) ब्रिटेन
(c) स्वीडन
(d) जापान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 अक्टूबर, 2018 को वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित न्यूज के अनुसार, दुनिया का पहला घृणास्पद भोजन संग्रहालय (Disgusting food musium) माल्मो (Malmo), स्वीडन में खोला गया है।



  • इस संग्रहालय का यह नाम इसकी प्रकृति के कारण रखा गया है क्योंकि इसमें प्रयुक्त सामग्री काफी विवादास्पद है। इसमें एक संस्कृति की घृणा और एक संस्कृति की स्वादिष्टता सम्मिलित है।
  • इसमें लगभग विश्व के सभी विचित्र (अन्य संस्कृति के लोगों के लिए) व्यंजनों को शामिल किया गया है जैसे- पक्षीलार से बना चीनी पकवान, मेक्सिको में खाया जाने वाला पेड़ – चीटीं लार्वा और गिनी में खाया जाने वाला सुअर आदि। इस प्रकार यह संग्रहालय विभिन्न संस्कृति के लोगों के बीच मतभेद उत्पन्न करता है।

लेखक – सचिन कुमार वर्मा

संबंधित लिंक…
https://www.washingtonpost.com/news/voraciously/wp/2018/10/09/this-new-food-museum-expects-to-upset-your-stomach-and-then-make-you-think-about-why/?utm_term=.6ec8669498c4