घाटमपुर ताप बिजली परियोजना

2. Cabinet approves Neyveli Lignite Corporation’s proposal for installation of 1980 MW coal based thermal power project at Ghatampur in Uttar Pradesh

प्रश्न-हाल ही में आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने कोयला आधारित ‘घाटमपुर ताप बिजली परियोजना’ की स्थापना को मंजूरी दी। यह परियोजना उ.प्र. के किस जिले में स्थापित की जाएगी?
(a) कन्नौज
(b) कानपुर
(c) गोरखपुर
(d) इटावा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 जुलाई, 2016 को आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने 1980 मेगावाट क्षमता वाली (3×660 मेगावाट) कोयला आधारित घाटमपुर ताप बिजली परियोजना की स्थापना को मंजूरी दी।
  • यह परियोजना उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की घाटमपुर तहसील में स्थापित की जाएगी।
  • इसे नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन लि. और उ.प्र. राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि. के संयुक्त उद्यम ‘नेवेली उ.प्र. पावर लि. (NUPPL) द्वारा स्थापित किया जाना है।
  • इस परियोजना को निर्माण के दौरान 3,202.42 करोड़ रुपये ब्याज घटक सहित 17,237.8 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से कार्यान्वित किया जाएगा।
  • शुरुआत की तिथि से परियोजना की पहली इकाई, दूसरी इकाई और तीसरी इकाई में उत्पादन का काम क्रमशः 52 महीने, 58 महीने और 64 महीने में शुरू हो जाएगा।
  • इसके उत्पादन का लाभ 13वीं पंचवर्षीय योजना अवधि (2017-22) में मिलने लगेगा।
  • इस परियोजना द्वारा उत्पादित की गई बिजली (लगभग 14000 MU प्रतिवर्ष) की आपूर्ति मुख्य रूप से उ.प्र. के लिए की जाएगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=147394